Budget 2024: किसी ने कहा अच्छा…कोई दिखा निराश, जानें बजट पर दिल्ली के लोगों की राय : Hindi News

Publish Date: 2024-02-04 08:27:23

आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट एक घंटे से भी कम समय में पेश कर दिया. अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया और उनका पूरा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर और सोशल फेयर स्कीम्स पर रहा. इसको लेकर दिल्लीवासियों की बजट पर क्या राय है. इस बजट को पर दिल्ली के व्यापारी ओम प्रकाश और महिला विमला देवी ने लोकल 18 की टीम से बातचीत की. क्या कुछ कहा है आपको बताते हैं.

व्यापारी ओम प्रकाश ने कहा कि इस बजट से बहुत खुश हैं. क्योंकि उन्होंने महिलाओं को रोजगार और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि यह बजट पब्लिक के हित में है वहीं उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन को मद्देनजर रखते हुए और चीजें उन्हें अपने बजट में शामिल करनी चाहिए थी.

अन्य चीजों पर भी फोकस करें
बजट गको लेकर महिला विमला देवी ने बताया कि इस बजट से नाखुश हैं. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार को मध्यम वर्गीय परिवार की तरफ ध्यान देते हुए कुछ चीजों पर और काम करना चाहिए था. जिसमें राशन, सिलेंडर, कॉस्मेटिक और भी अन्य कई चीजें शामिल हैं. क्योंकि महिलाओं को अपनी रसोई में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि महंगाई वहीं की वहीं है. जिसमें ज़्यादा फेरबदल नहीं है. जिसकी वजह से आम लोगों के लिए इस बजट में कोई बदलाव नहीं है.
.Tags: Budget, Local18FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 13:36 IST

Interim Budget 2024, PM Modi in Budget 2024, Nirmala Sitharaman, PM Narendra Modi, Modi Government Budget, Budget of India, अंतरिम बजट 2024, बजट 2024 में पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण, पीएम नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार का बजट, भारत का बजट

Credits: hindi.news18.com

Leave a comment