Publish Date: 2024-08-01 17:28:52
Jhansi News: राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई द्वितीय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी ने आज आम बजट 2024-25 पर चर्चा का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बजट के आयामों पर गंभीरता से चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन ललित कला संस्थान में किया गया। विश्वविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।
देश में शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा
स्वयंसेवक पंकज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के विकास के लिए शोध और नवाचार का बजट बढाया गया है। इससे देश में शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा जिससे नई जानकारी के साथ ही साथ पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान दिया जा सकेगा। विज्ञान और तकनीकी के विकास के लिए भी शोध बहुत जरुरी है। स्वयंसेवक शिवानी ने कहा कि बजट पेय जल की समस्या को कम करने, गरीबों के लिए राशन और आयकर की सीमा को बढ़ाने वाला है। अब 7.75 लाख रुपए तक कोई भी कर नहीं लगेगा। इससे समाज में पैसा आएगा और रोजगार बढेगा।
अधोभूत संरचना के विकास पर जोर दिया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ललित कला संस्थान के शिक्षक गजेन्द्र सिंह ने कहा कि 23 जुलाई 2024 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मल सीतारामन ने प्रस्तुत किया। इस बजट में जहाँ विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधोभूत संरचना के विकास पर जोर दिया गया है। वहीं मानव संसाधन विकास, रोजगार, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सभी क्षेत्रों को पोषित करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. रानी शर्मा, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. अजय कुमार गुप्त, डॉ. संतोष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ ही साथ विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
Bundelkhand University, Dr Shweta Pandey, Budget, developed India, Jhansi News, Jhansi News Today, Jhansi News in Hindi, Jhansi Latest News, Jhansi News in HIndi, Jhansi
Credits: newstrack.com